छिंज बिलासपुर की पहचान- राजिंद्र गर्ग
16 अप्रैल, बिलासपुर
छिंज (दंगल) बिलासपुर की पहचान है और संस्कृति का हिस्सा है। डंगार में आयोजित छिंज के उद्घाटन मोके पर खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजिंद्र गर्ग ने यह बात कही। उन्होंने वहां उपस्थित लोगों को छिंज की बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि ये उत्सव आपसी भाईचारे को मजबूत करता है। उन्होंने छिंज कमेटी के लिए 21 हजार रुपए की राशि देने की घोषणा भी की। छिंज के उद्घाटन के पश्चात उन्होनें विभिन्न परंपराओं को निभाया और लोगों से आपसी भाईचारा मजबूत करने की अपील की।
इससे पहले उन्होंने डंगार बाजार से छिंंज मेला स्थल तक निकाली गई शोभा यात्रा में भाग लिया।
इस मौके पर छिंज कमेटी के अध्यक्ष जगदीश जसवाल सहित चुन्नीलाल लखनपाल, बिश्नदास और पंचायत प्रधान अनीता और उपप्रधान दिलीप सिंह भी उपस्थित रहे।