घुमारवीं मेले के उपर हो रही नौटंकी समझ से परे:-राजेश धर्माणी
घुमारवीं -क़हलूर न्यूज़
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव राजेश धर्माणी ने कहा है कि सरकार और इसके मंत्रियों का जनता से कोई सरोकार नहीं है। इनका मक़सद सिर्फ वोट बैंक की राजनीति करना रह गया है। जारी बयान में उन्होंने कहा कि घुमारवीं मेले के उपर जो नौटंकी प्रसाशन व सरकार कर रही है वह समझ से परे है। उन्होंने पूछा कि सरकार व प्रसाशन जनता को बताए कि मेले की सांस्कृतिक संध्या करवाने में क्या समस्या है।
जब पेपरों के दौरान घुमारवीं महाविद्यालय में सांसद खेल महाकुंभ हो सकता है मंत्री के कार्यक्रम हो सकते हैं तो फिर मेले के कार्यक्रम करवाने पर ही दिक्कत क्यों?। कॉलेज में कार्यक्रम हुए वो सब दिन के समय हुए जब परीक्षाएं चल रही थी। मेले के कार्यक्रम तो रात को होंगे उस समय स्कूल में कोई परीक्षा नहीं होती। अब अगर कोर्ट का बहाना बना कर सांस्कृतिक संध्या को इधर उधर शिफ्ट करने का प्लान बनाया जा रहा है वह मात्र एक साजिश लग रही है। अगर ऐसे ही कोर्ट के आदेशों का पालन प्रसाशन कर रहा है तो वो बताएं कि घुमारवीं कालेज में परिक्षाएं जारी होने के दौरान कैसे मंत्री और सांसद को अनुमति मिल गई। इसकी अनुमति पत्र सार्वजनिक करें।