हरियाणा के सोमवीर ने जीता करलोटी का दंगल
-अथर्व युवक मंडल करलोटी ने किया 21000 रुपये का योगदान
घुमारवीं -रजनीश धीमान
घुमारवीं उपमंडल के तहत आने वाली ग्राम पंचायत करलोटी में दंगल का आयोजन किया गया। लोगों के सामुहिक सहयोग से दंगल में काफी रोचक मुकाबले हुए। बड़ी माली का फाइनल मुकाबला हरियाणा के सोमवीर ने अपने नाम किया। विजेता को 31000 रुपये व गुर्ज भेंट किया गया। जबकि उपविजेता लुधियाना के शिप्पा रहे। शिप्पा को 25000 रुपये इनाम स्वरूप दिए गए। इसके अलावा अंडर 21 हिमाचली मुकाबले में बिलासपुर के महेश
विजेता बने। उन्हें 9100 रुपये व गुर्ज भेंट किया गया।
सीधी बडी कुश्ती कांगड़ा के सोनू और कंगनीवाल के बीच हुई। सोनू ने यह मुकाबला अपने नाम किया। इनाम स्वरूप 52000 रुपये दिए गए। दूसरी सीधी कुश्ती दिल्ली के रविन्द्र विजेता बने उन्हें 15000 रुपये भेंट किये गए। इस दंगल में अथर्व युवक मंडल ने करलोटी ने 21000 रुपये का योगदान दिया।
कमेटी के प्रधान ऊधो राम शास्त्री ने कहा कि युवाओं ने हर काम में बहुत सहयोग किया। जिससे करलोटी का दंगल सफल रूप से आयोजित हुआ। इस मौके पर लखदाता पीर छिंज कमेटी करलोटी संरक्षक कर्नल हरि सांख्यान, प्रधान उधोराम शास्त्री, वरिष्ठ उपप्रधान प्रकाश सोहिल, उपप्रधान सुखदेव ढटवालिया, सुबेदार जागीर सिह व प्रदीप, महासचिव सुरेश पटियाल, सचिव राजकुमार कश्यप, कुलतार परमार कोषाध्यक्ष पुनिन्द्र चौधरी, सह कोषाध्यक्ष बलवीर परमार, सलाहकार कैप्टन नैण सिंह, सह सलाहकार रवीन्द्र पटियाल, लेखाकार सुबेदार मदनलाल, मंदिर कमेटीई प्रधान शांति स्वरूप, प्रमुख रैफरी अमीचंद ढटवालिया, सह रैफरी संतोष, किशोर पटियाल, अथर्व युवक मंडल प्रधान विजय राणा, शिव अत्री समस्त कार्यकारिणी कमेटी सदस्य मौजूद रहे।