धर्मशालाः युवक के बदले कॉलेज की परीक्षा देने सेंटर में पहुंची युवती धरी गई, FIR
धर्मशाला. युवती ने होशियारी तो दिखाई, लेकिन, पकड़ी गई. मामला हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले से है. युवती के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. दरअसल, इग्नू के पेपर में परीक्षार्थी के बदले पेपर देने का मामला सामने आया है.
इग्नू की परीक्षा में लड़के का रोल नंबर था, लेकिन उसके स्थान पर लड़की पेपर देने पहुंच गई. परीक्षा संचालकों को जैसे ही इसकी भनक लगी तो मामला खुल गया. धर्मशाला पुलिस को सूचित किया गया. पुलिस ने इस बाबत मामला दर्ज कर लिया है.
जानकारी के अनुसार, इंदिरा गांधी ओपन यूनिवर्सिटी की स्नातक की परीक्षा में युवती पेपर देने पहुंची थी. सारा भंडाफोड़ तब हुआ, जब फार्म भरने की बारी आई. स्टाफ को युवती पर कुछ शक हुआ और पूछताछ की. जब पूछताछ की तो आयोजकों को सारी बात पता चली.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, युवती युवक की रिश्तेदार बताई जा रही है. धर्मशाला महाविद्यालय के प्राचार्य डाक्टर राजेश शर्मा ने बताया कि लड़के के स्थान पर लड़की पेपर देने बैठी थी, जिसकी शिकायत थाने में की गई है. धर्मशाला थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और छानबीन शुरू कर दी है.