सुंदरनगर में संदिग्ध अवस्था में घर पर मृत मिला जवान, श्रीनगर से शुक्ववार को आया था छुट्टियों पर
सुंदरनगर: : मंडी जिले क सुंदरनगर में शनिवार को 22 वर्षीय सेना का जवान घर के कमरे में संदिग्ध हालत में मृत मिला. मृतक जवान एक दिन पहले ही श्रीनगर से छुट्टियों पर घर आया था. परिजनों ने पुलिस को इसकी सूचना दी.पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर जांच शुरू कर दी है.जानकारी के मुताबिक सूचना पर पुलिस थाना बीबीएमबी कॉलोनी टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम सिविल अस्पताल कराकर शव परिजनों को सौंप दिया.
डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार ने बताया मृतक जवान का नाम पोबेंदर चौहान(22) पुत्र तेज सिंह है. वह वार्ड नंबर -11 के मकान नंबर 173/ए, पुराना बाजार में रहता था.मृतक श्रीनगर में तैनात था और शुक्रवार को ही छुट्टियों पर घर आया था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चलेगा. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. इसकी जांच ने एएसआई नीलम को सौंपी गई है.