घुमारवीं ग्रीष्मोत्सव के आकर्षण का केन्द्र होंगी कहलूर क्वीन प्रतियोगिता
घुमारवीं - क़हलूर न्यूज़
जिला स्तरीय ग्रीष्मोत्सव की सांस्कृतिक उप समिति की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपमंडलाधिकारी घुमारवीं राजीव ठाकुर ने कहा कि कहलूर क्वीन ग्रीष्मोत्सव का मुख्य आकर्षण होंगी। इसका उद्देश्य पारंपरिक कहलूरी परिधानों तथा आभूषणों को लोकप्रिय बनाने और इसके प्रति युवतियों में आकर्षण पैदा करने के लिए एक नई पहल करते हुए इस बार कहलूर क्वीन प्रतियोगिता महिलाओं के लिए आयोजित की जा रही है।
उन्होंने कहा कि ग्रीष्मोत्सव की सांस्कृतिक संध्याओं में पहले दिन कहलूर राउंड, दूसरे दिन हिमाचली और तीसरे दिन फाईनल राउंड आयोजित किया जाएगा। कहलूरी क्वीन के लिए ताज के साथ 5100 और पहले और दूसरे स्थान के लिए ताज के साथ क्रमशः 3100 और 2100 रुपये की राशि प्रदान की जाएगी। कहलूरी क्वीन प्रतियोगिता के लिए केवल जिला बिलासपुर से ही संबंधित 20 से 35 वर्ष आयु की युवतियां या महिलाएं ही भाग ले सकती है और इसके लिए 2 अप्रैल को रैन बसेरा घुमारवीं में ऑडिशन रखी गई है। ऑडिशन में पास प्रतिभागी ही कहलूरी क्वीन प्रतियोगिता में भाग ले सकती है।
उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों में स्थानीय कलाकारों को तरजीह दी जाएगी। इसके अतिरिक्त जिला बिलासपुर के साथ ही प्रदेश के प्रमुख कलाकार भी अपनी प्रस्तुतियां देकर श्रोताओं का भरपुर मनोरंजन करेंगे। उन्होंने कहा कि स्टार संध्याओं का भी आयोजन किया जाएगा। 29 और 30 मार्च को जिला बिलासपुर के स्थानीय कलाकारों के लिए तथा 31 मार्च को केवल घुमारवीं के महिला मंडलों की ऑडिशन रैन बसेरा में प्रातः 10 बजे से आयोजित होगीं
बैठक में नगर पार्षद अश्वनी रतवान, जिला लोक संपर्क अधिकारी कुलदीप गुलेरिया, गैर सरकारी सदस्यों में फुला चंदेल, राम लाल पाठक, सुभाष गुप्ता सहित अन्य सदस्य भी मौजूद रहे।