निहारी के जंगल मे मिला चदरुही के व्यक्ति का सड़ी-गली अवस्था में शव
घुमारवीं - क़हलूर न्यूज़
पुलिस थाना घुमारवीं के तहत निहारी के समीप जंगल मे एक अज्ञात शव सड़ी गली अवस्था मे मिला पुलिस थाना घुमारवीं से टीम ई रजनीश ठाकुर की अगुवाई में टीम मौके पर पहुच गई है और शव को कब्जे में लेकर आगामी कारवाही की जा रही हैं। वही जब पुलिस ने जांच की तो ये अज्ञात व्यक्ति भोरंज के गाँव चदरुही का पाया गया,
जाँच में पता चला कि व्यक्ति की गुमशुदगी की रिपोर्ट थाना भोरंज में परिजनों दौरा करवाई गई थी।मृतक की पहचान देशराज सपुत्र नारायण दास निवासी चन्दरूही उम्र 67 वर्ष के रूप में हुई है। शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों में सपुर्द कर दिया गया है।मामले की पुष्टि डी एस पी अनिल ठाकुर ने की है।