हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक शाखा डंगार के द्वारा
नाबार्ड से वित्तपोषित “ वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया
भराड़ी - रजनीश धीमान
उपतहसील भराड़ी के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत डंगार के तहत ग्राम लोअर डंगार में हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक शाखा डंगार के द्वारा
नाबार्ड से वित्तपोषित “ वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया ।
इस मौके पर बैंक प्रबंधक श्रीमती बनिता शर्मा ने उपस्थित लोगो को बैंक की विभिन जमा योजनाओं जैसे की बचत खात्ता , सावधि खात्ता , आवर्ती खात्ता और विभिन ऋण योजनाओं जैसे की स्वयं सहायता समूह और राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार कार्यक्रम के तहत ऋण लेने बारे में , गृह निर्माण वाहन ऋण , मुख्या मंत्री स्वाबलंबन योजना के अंतर्गत ऋण , सुयंक्त देयता समूह के तहत ऋण एवं सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन सामाजिक सुरक्षा योजनायें PMJJBY , PMSBY , APY के बारे में विस्तरित रूप से अवगत करवाया । उसी के साथ राज्य सहकारी बैंक शाखा डंगार द्वारा बरोटा में भी वित्तपोषित ग्राम स्तरीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें प्रबंधक ललित कुमार द्वारा बचत योजनाओं के बारे विस्तार पूर्वक बताया गया व किस प्रकार बैंक ग्राहकों के लिए लाभ दे सकता है इस विषय पर जानकारी दी गयी।इस मौके पर काफी संख्या में लोगों ने भाग लिया । इस मौके पर स्वंय सहायता समूह , ग्राम पंचायत के प्रतिनिधि के आलावा बैंक कर्मचारियों में दिनेश कुमार व अनुराग दयाल भी उपस्थित रहे ।