घुमारवीं - व्यापार मंडल के प्रधान राकेश चोपड़ा ने बनाई नई कार्यकरिणी
Type Here to Get Search Results !

घुमारवीं - व्यापार मंडल के प्रधान राकेश चोपड़ा ने बनाई नई कार्यकरिणी

Views

व्यापार मंडल के प्रधान राकेश चोपड़ा ने बनाई नई कार्यकरिणी

घुमारवीं -क़हलूर न्यूज़

व्यापार मंडल घुमारवीं के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राकेश चोपड़ा ने व्यापार मंडल की मुख्य कार्यकारिणी घोषित कर दी है। घुमारवीं में गुरूवार को बैठक की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने कार्यकारिणी घोषित की है। 


कार्यकारिणी में संजीव शामा को जनरल सेक्रेटरी बनाया गया। इसके अलावा अश्विनी रतवान को कोषाध्यक्ष, कुलभूषण शर्मा को वरिष्ठ उपाध्यक्ष तथा राजीव शर्मा और पंकज शर्मा को उपाध्यक्ष चुना गया। कुंदन रतन को मीडिया प्रभारी, संजय जोशी को प्रवक्ता, विशाल कालिया को आईटी सेल प्रभारी नियुक्त किया गया। देशराज, प्रोमिला शर्मा, राकेश शर्मा , सुरजीत पटियाल को सचिव तथा जय सिंह राणा, लक्की शर्मा, अश्विनी कुमार बासु, देशराज (देसू) ,डिंपल शर्मा को सह सचिव का कार्यभार सौंपा गया। इससे पहले बैठक में अनिल वरुर को मुख्य सलाहकार, रविंद्र सिंह ठाकुर (लिल्ली) को कानूनी सलाहकार, अमरनाथ शर्मा को संरक्षक के तौर पर इस व्यापार मंडल की जिम्मेवारी सौंपी गई। जबकि प्यारे लाल महाजन को मार्गदर्शक मंडल में रखा गया है। कार्यकारिणी में राजेश ठाकुर, हेमराज राणा, प्रमोद संख्यान, गोपाल, शाहिद, दीपक ठाकुर, कश्मीर सिंह राणा, रमेश चंद, जीतराम, आशीष सोनी, स्नेह लता, निशा जिंदल ,को कार्यकारिणी का सदस्य घोषित किया गया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष राकेश चोपड़ा ने कहा कि आज गठित की गई इस कार्यकारिणी में पूरी तरह से सामंजस्य बिठाने की कोशिश की गई है। हर वर्ग के लोगों को इसमें स्थान दिया गया है .
ताकि एक संतुलित व्यापार मंडल का गठन किया जा सके। उन्होंने बताया कि आज ही इस नवनिर्वाचित कमेटी के सदस्यों की पूरी सूची उपमंडलीय अधिकारी राजीव ठाकुर को सौंपी जाएगी तथा घुमारवीं में आयोजित होने वाले ग्रीष्मोत्सव में शहर के सभी व्यापारियों को उचित सम्मान दिए जाने की भी बात की जाएगी। राकेश चोपड़ा ने बताया कि 5 अप्रैल से शुरू हो रहे इस ग्रीष्मोत्सव के लिए प्रशासन से मांग की जाएगी कि शहर के हर व्यापारी को निमंत्रण देकर इस मेले के लिए आमंत्रित किया जाए। क्योंकि यह स्थानीय व्यापारियों का मेला है तथा उन्हें उचित सम्मान मिलना ही चाहिए। उन्होंने कहा वह घुमारवीं के संपूर्ण व्यापारी वर्ग को यह भरोसा दिलाते हैं कि वह उनकी हर समस्यका विस्तार किया जाएगा।
".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad