महिला की शिकायत पर मामला दर्ज
घुमारवीं -क़हलूर न्यूज़
घुमारवीं पुलिस ने एक महिला की शिकायत पर विद्युत विभाग के फोरमैन के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 354 एक (1) के तहत आपराधिक मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस को दी शिकायत में महिला का कहना है कि विद्युत विभाग का फोरमैन उनके घर पर आया और कहने लगा आप लोगों ने बिजली का बिल अदा नहीं किया है। जिसके चलते उनका विद्युत कनेक्शन काट दिया जाएगा।
महिला का कहना है कि वह दुकान से निकलकर आंगन में आई और आरोपित व्यक्ति से जानकारी लेने लगी। आरोप है कि आरोपित व्यक्ति ने उसे (महिला) को कहा कि अंदर चलो आपस में एडजस्टमेंट हो जाएगी। महिला का कहना है कि उसने ऐसा करने से इनकार किया तो आरोपित व्यक्ति ने जबरदस्ती उसका हाथ पकड़ा और अंदर की तरफ ले जाने लगा। महिला का कहना है कि उसने बड़ी मुश्किल से आरोपी से अपना हाथ छुड़ाया। डीएसपी घुमारवीं अनिल ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है।