भव्य शोभा यात्रा के साथ राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेले का शुभारंभ
Type Here to Get Search Results !

भव्य शोभा यात्रा के साथ राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेले का शुभारंभ

Views

भव्य शोभा यात्रा के साथ राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेले का शुभारंभ

मेलों और उत्सवों से होता है विरासत, परम्परा, सभ्यता, संस्कृति का संरक्षण - राजिन्द्र गर्ग

बिलासपुर -क़हलूर न्यूज़

राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेले का शुभारंभ करते हुए खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजिन्द्र गर्ग ने जिला वासियों को नलवाड़ी मेला की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि नलवाड़ी मेला वर्षो पुराना उत्सव है जिसके प्रति पूरे जिला भर की जनता में उत्साह और उमंग रहती है। उन्होंने कहा कि मेलों और उत्सवों के माध्यम से अपनी विरासत, परम्परा, सभ्यता, संस्कृति का संरक्षण होता है।


उन्होंने कहा कि कहलूरी संस्कृति को बढ़ाने के लिए इस मिट्टी ने बहुत से लोक कलाकारों को जन्म दिया है। बिलासपुर की छिंज (कुश्ती) बहुत ही लोकप्रिय है तथा उत्तर भारत में विख्यात है। स्थानीय लोगों में कुश्ती के प्रति विशेष उल्लास बना रहता है और हिमाचल के साथ-साथ अन्य जिलों से भी पहलवान इन कुश्तियों में जोर आजमाइश करते है।


उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार मेलो और उत्सवों को संरक्षित करने के लिए प्रयासरत है। प्रदेश सरकार ने सांस्कृतिक नीति की घोषणा करते हुए नीति में घोषित लक्ष्य की प्राप्ति के लिए 2 करोड़ रुपये की राशि से सांस्कृतिक कोष की स्थापना की है। उन्होंने कहा कि मेले और उत्सवों के लिए प्रोत्साहन राशि को 1.5 गुना कर दिया गया है और स्वर कोकिला स्वर्गीय लगा मंगेशकर के नाम पर लता मंगेशकर संगीत महाविद्यालय खोलने की घोषणा की गई है।

उन्होंने बिलासपुर में एम्स की चर्चा करते हुए कहा कि जून-जुलाई माह तक इसका लोकार्पण भी कर दिया जाएगा। उन्होंने एम्स खोलने के लिए राष्ट्रीय भाजपा अध्यक्ष जे.पी नड्डा और मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर का आभार व्यक्त किया।

इससे पूर्व उन्होंने लक्ष्मी नारायण मंदिर में पूजा-अर्चना के पश्चात लुहणू मैदान तक भव्य शोभयात्रा का नेतृत्व किया जहां उन्होंने बैलों का पूजन व खून्टी गाड़ कर नलवाड़ी मेले का विधिवत शुभारम्भ किया। उन्होंने नलवाड़ी मेले के ध्वज को फहराने के अतिरिक्त प्रदर्शनियों का अवलोकन भी किया।
इस अवसर पर सदर विधायक सुभाष ठाकुर ने कहा कि राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेला कहलूर रिहासत की धरोहर है। इसकी एतिहासिक व सांस्कृतिक पृष्ठभूमि समृद्ध है। इसे राजाओं के समय से निरंतर सहेजा जा रहा है। उन्होंने कहा कि पुराने बिलासपुर के उजडने के बावजूद भी इसका रंग फीका नहीं हुआ है। 


उपायुक्त पंकज राय ने कहा कि 17 से 23 मार्च तक चलने वाले सात दिवसीय सुप्रसिद्ध राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेले में पहली बार कहलूर काॅर्नर के माध्यम से बिलासपुर जिला के वीर सपूतों, स्वतंत्रता सेनानियों के पराक्रम की कहानियों, बिलासपुर की विकास गाथा, दुर्लभ फोटोग्राफ, लोक वाद्ययंत्र, पारंपरिक परिधान व आभूषणों व अन्य प्राचीन वस्तुओं का संग्रहण कर उन्हें प्रदर्शित किया जा रहा है। 


मेले के शुभारंभ अवसर पर स्थानीय लोक कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।.


इस अवसर पर सदर विधायक की पत्नी कमलेश ठाकुर, मुख्यमंत्री के सलाहकार त्रिलोक जम्वाल, जिला भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र सांख्यान, जिला परिषद की अध्यक्ष मुस्कान, नगर परिषद के अध्यक्ष कमलेन्द्र कश्यप, उपाध्यक्ष कमल गौतम, बीडीसी अध्यक्ष सीता धीमान, सभी पार्षदगण, पुलिस अधीक्षक एस.आर.राणा, अस्पताल कल्याण शाखा की अध्यक्षा अनुपम राय, अतिरिक्त उपायुक्त तोरूल रवीश, एसडीएम सुभाष गौतम सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad