मोरसिंघी हैंडबॉल नर्सरी की 6 खिलाड़ी यूथ ऐशियन गेम्ज़ में भाग लेने के लिए अलमाटी रवाना
बिलासपुर क़हलूर न्यूज़
कजाकिस्तान के अलमाटी में सम्पन्न हुई 16वीं ऐशियन कनिष्ठ महिला हैंडबॉल प्रतियोगिता में मोरसिंघी हैंडबॉल नर्सरी की 5 खिलाड़ियों के स्वर्ण जीतने के बाद अब 6 अन्य खिलाड़ी यूथ ऐशियन गेम्ज़ में भाग लेने के लिए आज अलमाटी रवाना हो गई। कजाकिस्तान के अलमाटी में ही 18 मार्च से 25 मार्च तक 9वीं ऐशियन यूथ प्रतियोगिता आयोजित हो रही है। इस प्रतियोगिता में भारतीय यूथ महिला टीम भी भाग लेने के लिए आज अलमाटी रवाना हो गई।
देश विदेश में बिलासपुर व हिमाचल का नाम रोशन करने वाली मोरसिंघी हैंडबॉल नर्सरी की 6 अन्य खिलाड़ी भी भारतीय टीम में शामिल है। यूथ भारतीय टीम की कप्तानी मोरसिंघी हैंडबॉल नर्सरी व हाल ही कनिष्ठ एशियन गेम्ज़ में सर्वश्रेष्ठ गोलकिप्पर रही चेतना करेंगी। इसके साथ ही नर्सरी को अन्य 5 खिलाड़ी जस्सी, संजना, कृतिका, अंजली व पायल भी टीम की सदस्य के रूप शामिल की गई है।
यूथ भारतीय महिला टीम के कोच रवि, परवीन व सन्ध्या होंगे। हिमाचल प्रदेश हैंडबॉल संघ के अध्यक्ष भरत साहनी भारतीय टीम के मैनेजर होंगे। कनिष्ठ ऐशियन गेम्ज़ की कप्तानी बिलासपुर की प्रियंका के बाद अब बिलासपुर की बेटी चेतना यूथ एशियन गेम्ज़ की कप्तानी करेगी। मोरसिंघी हैंडबॉल नर्सरी की संचालिका व कोच स्नेहलता ने नर्सरी की 6 खिलाड़ियों के यूथ एशियन गेम्ज़ के भारतीय टीम में चयन के लिए प्रसन्नता व्यक्त की है व उम्मीद जताई है कि कनिष्ठ टीम के तरह है ये भी भारत के लिए पदक लेकर आएंगे।
हिमाचल प्रदेश हैंडबॉल संघ के अध्यक्ष व यूथ ऐशियन भारतीय टीम के मैनेजर भरत साहनी ने कहा कि टीम पूरे जोश में है व देश के मेडल लेकर जरूर आएंगे। उन्होंने कहा कि मोरसिंघी हैंडबॉल नर्सरी खिलाड़ियों के दम पर कनिष्ठ एशियन गेम्ज़ में स्वर्ण जीता है अब इसी नर्सरी की खिलाड़ियों की बदौलत हम यूथ ऐशियन गेम्ज़ में भी स्वर्ण लेकर आएंगे। मोरसिंघी पंचायत के पूर्व प्रधान जगदीश ठाकुर, एस एस चौहान, कर्ण चन्देल, आई आर शर्मा, के आर रत्न जयपाल, नर्सरी की वरिष्ठ अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों निधि शर्मा, दीक्षा ठाकुर, शालिनी ठाकुर मिताली शर्मा, रिम्पल, पायल सहित अन्य ने टीम को बधाई दी है।