ग्रीष्मोत्सव मेले की सांस्कृतिक संध्याओ के आयोजन को लेकर उपसमिति की बैठक
Type Here to Get Search Results !

ग्रीष्मोत्सव मेले की सांस्कृतिक संध्याओ के आयोजन को लेकर उपसमिति की बैठक

Views

ग्रीष्मोत्सव मेले की सांस्कृतिक संध्याओ के आयोजन को लेकर उपसमिति की बैठक

घुमारवीं, 27 मार्च जिला स्तरीय ग्रीष्मोत्सव घुमारवीं की पूर्व तैयारियों के लिए सांस्कृतिक उप समिति की समीक्षा बैठक उपमंडलाधिकारी राजीव ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित की गई ।

उन्होंने कहा कि 5 से 9 अप्रैल तक आयोजित होने वाले ग्रीष्मोत्सव के उपलक्ष पर 7,8और 9 अप्रैल को तीन सांस्कृतिक संध्याओ का आयोजन किया जाएगा।

 7 अप्रैल को पहाड़ी, 8 को पंजाबी और 9 अप्रैल को स्टार नाईट का आयोजन किया जाएगा 

उन्होंने कहा कि इस बार एक नई पहल करते हुए कहलूर की पुरातन संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कहलूर क्वीन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिसके लिए महिलाओं कीआयु 18 से 20 साल रखी गई है। विजेता कहलूर क्वीन को नगद राशि के साथ ताज और ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त फर्स्ट रनर अप और सेकंड रनर अप को भी सम्मान प्रदान किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाली युवतियों व महिलाओं के लिए 2 तारीख को रैन बसेरा घुमारवीं में स्क्रीनिंग रखी गई है उसी के आधार पर वह कहलूर क्वीन प्रतियोगिता में भाग ले सकती हैं।

 कहलूर क्वीन प्रतियोगिता का आयोजन रात्रि सांस्कृतिक कार्यक्रमों में 3 चरणों में होगा। फर्स्ट राउंड में कहलूरी पारंपरिक परिधान, सेकंड राउंड हिमाचली परिधान और थर्ड राउंड में हिमाचली या कहलूरी परिधान धारण कर सकती हैं 

उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता से महिलाओं को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का अवसर प्राप्त होगा साथ ही पारंपरिक परिधानों के संरक्षण व संवर्धन को भी बल मिलेगा बैठक में मंडल महामंत्री राजेश शर्मा, नगर परिषद के उपाध्यक्ष श्याम शर्मा, पार्षद अश्वनी रतवाल, कपिल शर्मा, कुलदीप लखनपाल, महेंद्र पाल रतवान, व्यापार मंडल के प्रधान प्रधान हेमराज संख्यान, डॉ एल आर शर्मा, डॉ दिलबर कटवाल, फूला चंदेल, डॉ राजेश ,रामलाल पाठक ,सुभाष गुप्ता सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।
".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad