रोटरी क्लब घुमारवीं की बैठक आयोजित
घुमारवीं
रोटरी क्लब घुमारवीं द्वारा पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस घुमारवीं में पौधारोपण किया गया। इस मौके पर रोटरी गवर्नर डॉ यूएस घई मुख्य रूप से मौजूद रहे।इसके उपरांत बैठक आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता क्लब के अध्यक्ष अनिल शर्मा ने की। जिसमें क्लब के द्वारा की गई गतिविधियों पर प्रकाश डाला और आगे क्लब द्वारा की जाने वाली गतिविधियों पर चर्चा की गई।
कार्यक्रम में क्लब के सचिव डॉ अमित शर्मा , हरि ओम, डॉक्टर नरेंद्र पाल, रोटरी क्लब घुमारवीं के रविंद्र सिंह लिली, रवि चंद शर्मा, शशि गौतम, कोषाध्यक्ष विनोद सोनी, क्लब के सदस्य पूनम गौतम, कल्पना शर्मा, अनीता सोनी, अनुजा गुप्ता, श्रेयांश शर्मा, विकास ,बिट्टू और अन्य उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में क्लब के कार्यो को क्लब के गवर्नर ने सराहा और आगे क्लब को ग्लोबल ब्रांड आदि प्रोजेक्ट करने की सलाह दी। उन्होंने रोटरी क्लब घुमारवीं में नए सदस्यों को जोड़ने का आह्वान किया।
फोटो-पौधा रोपण करते हुए