बिलासपुर में इसलिए निकल रहा है घरों से पानी, हाइड्रोलॉजिस्ट टीम ने किया खुलासा
बिलासपुर: बिलासपुर जिले में कई घरों से पानी निकलने का मामला सोशल मीडिया में चर्चा का विषय बना हुआ है. ऐसे में लोगों के घरों से निकल रहे पानी की जांच करने के लिए हाइड्रोलॉजिस्ट की टीम रविवार को बिलासपुर पहुंची. शहर के रौड़ा सेक्टर, डियारा सेक्टर, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी सहित सिनेमा कॉलोनी में टीम ने निरीक्षण कर सारे मामले की जांच की.
विशेषज्ञों की टीम का कहना है कि बिलासपुर जिले में कुछ दिनों के भीतर ही बढ़े तापमान के चलते ऐसा हो रहा है. इसमें कोई घबराने वाली बात नहीं है, यह आम बात है. बढ़ते तापमान के चलते लोगों के घरों में यह पानी का रिसाव हुआ है. टीम के साथ पहुंचे सीनियर हाइड्रोलॉजिस्ट भवनेश कुमार ने बताया कि कुछ दिनों से इस तरह की घटनाएं पूरे प्रदेश भर में सामने आ रही है. जिला ऊना, कांगड़ा व अब बिलासपुर में इस तरह की घटना होने के चलते यहां पर भी विजिट किया गया है.
उन्होंने बताया कि बिलासपुर जिले का तापमान अधिक बढ़ गया है. जिसके चलते यह दिक्कतें पेश आ रही हैं. उन्होंने लोगों से अपील की है कि घबराएं नहीं यह सामान्य घटना है. उन्होंने लोगों को उपाय के तौर पर बताया है कि अपने घरों में वेंटिलेशन रखें और दरवाजों और खिड़कियों को खोल कर रखें. उन्होंने बताया कि प्रदेश के अन्य जिलों में भी इस तरह का सर्वे किया गया है, सामान्य स्थिति ही सामने पेश आई है. तापमान में हुई बढ़ोतरी के चलते ऐसा हो रहा है. उन्होंने लोगों से यह भी अपील की है कि किसी भी तरह की अफवाहों में न आएं.
उधर बिलासपुर एसडीएम सुभाष गौतम ने बताया कि 2 दिन से लगातार वह बिलासपुर शहर के विभिन्न स्थानों का निरीक्षण कर रहे हैं. कहीं पर भी कोई नुकसान की घटना नहीं हुई है. लोगों को जागरुक किया जा रहा है और अफवाहों से दूर रहने और इनसे बचने के लिए अपील की जा रही है.