फोटो खींचने के दौरान ‘सुसाइड प्वाइंट’ से फिसली महिला पर्यटक, गहरी खाई में गिरने से मौत
Type Here to Get Search Results !

फोटो खींचने के दौरान ‘सुसाइड प्वाइंट’ से फिसली महिला पर्यटक, गहरी खाई में गिरने से मौत

Views

फोटो खींचने के दौरान ‘सुसाइड प्वाइंट’ से फिसली महिला पर्यटक, गहरी खाई में गिरने से मौत

रिकांगपिओ, 11 मार्च : शुक्रवार को कल्पा के समीप ‘सुसाइड प्वाइंट’ (Suicide Point) पर पांव फिसलने (Slip) से महिला पर्यटक की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस की क्यूआरटी (QRT) ने गहरी खाई से शव को बरामद कर लिया है।

पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया कि कोलकात्ता के रहने वाले राहुल पोधर अपने परिवार सहित वैली में घूमने के लिए आया था। इस दौरान परिवार सुसाइड प्वाइंट रोघी में घूमने गया था। फोटो खींचने के दौरान पत्नी जयता दास का पांव फिसल गया और वो रोघी रोड के नीचे गहरी खाई में गिर गई।
ऐसी भी जानकारी सामने आ रही है कि महिला सुसाइड प्वाइंट पर लगी ग्रिल (Grill) पर खड़ी थी, जबकि पति राहुल पोधर फोटो खींच रहा था। इसी दौरान महिला का पांव फिसल गया। खाई इतनी गहरी थी कि शव को निकालने में खासी मशक्कत का सामना करना पड़ा।
कुछ अरसा पहले एक महिला की हत्या को इसी प्वाइंट पर सुसाइड का रंग दे दिया गया था, लिहाजा पुलिस पूरी गहनता से जांच में लगी हुई है।

ये अलग बात है कि फिलहाल पुलिस को मामला पूरी तरह से दुर्घटना का ही लग रहा है। चूंकि सुसाइड प्वाइंट पर सुरक्षा को लेकर कई कदम उठाए गए हैं, लिहाजा यही बात पुलिस को खटक रही है कि इन परिस्थितियों में हादसा कैसे हुआ।

उधर, स्थानीय ग्रामीणों ने इस जगह पर पर्यटक गतिविधियों (tourist activities) पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है। किन्नौर के एसपी अशोक रतन ने पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि पति से भी पूछताछ की जा रही है।

".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad