घुमारवीं का निशांत फ्रांस में होने वाली वर्ल्ड स्कूल गेम्स में लेगा भाग
घुमारवीं-क़हलूर न्यूज़
स्कूल गेम्स फैडरेशन ऑफ इंडिया में घुमारवीं के निशांत चंदेल ने कुश्ती प्रतिस्पर्धा के ट्रायल में धाक जमाई है। यह प्रतियोगिता पुणे में आयोजित की गई। 92 किलोग्राम वर्ग भार में घुमारवीं के निशांत ने प्रथम स्थान हासिल कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। अब निशांत फ्रांस में आयोजित होने वाले वर्ल्ड स्कूल गेम्स में प्रतियोगिता में भाग लेंगे।
20 मई को निशांत चंदेल वर्ल्ड स्कूल गेम्स में प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए रवाना होंगे। निशांत की इस उपलब्धि पर परिजनों व क्षेत्र में खुशी की लहर है। घुमारवीं पहुंचने पर निशांत का जोरदार स्वागत किया गया। इस उपलब्धि को हासिल करने के उपरांत निशांत घुमारवीं में पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री प्रो प्रेम कुमार धूमल व खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग से मिले। उन्होंने निशांत को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।
पूर्व मुख्यमंत्री प्रो प्रेम कुमार धूमल व खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग ने कहा कि निशांत की इस उपलब्धि से न केवल क्षेत्र का बल्कि प्रदेश व देश का नाम रोशन हुआ है। खुशी की बात है कि घुमारवीं का यह युवा फ्रांस में आयोजित होने वाले वर्ल्ड स्कूल गेम्स में प्रतियोगिता में भाग लेगा। उन्होंने कहा कि कोई भी युवा पढ़ाई के अलावा खेलकूद प्रतियोगिता में भी अपना भविष्य बना सकता है। जानकारी के अनुसार निशांत 20 मई को फ्रांस के लिए रवाना होंगे। फ्रांस में आयोजित होने वाले वर्ल्ड स्कूल गेम्स में प्रतियोगिता में भाग लेंगे। टृायल में निशांत ने 92 किलोग्राम भार वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
फोटो-पूर्व मुख्यमंत्री प्रो प्रेम कुमार धूमल व खाद्य आपूर्ति मंत्री से मिलते हुए निशांत कुमार