घुमारवीं अस्पताल से 4 विशेषज्ञ चिकित्सक स्थानांतरित, अब एमबीबीएस डॉक्टर देंगे अपनी सेवाएं
प्रशासन द्वारा पोस्टर लगाकर लोगों से सहयोग करने की अपील की
-चार विशेषज्ञ चिकिस्तक एसआरशिप करने के लिए गए
घुमारवीं- क़हलूर न्यूज़
बिलासपुर जिले के घुमारवीं सिविल अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी एक बार फिर खल रही है। इसकी सूचना के लिए अस्पताल प्रशासन ने बाकायदा एक पोस्टर भी छपवा लिया है जिसमें लोगों से सहयोग की अपील की है। अब लोगों को फिर से दूर दराज या फिर निजी अस्पतालों के रुख करना पड़ेगा।
गौर रहे कि घुमारवीं सिविल अस्पताल क्षेत्र भर के मध्य में स्थित है। लोग अपने इलाज को यहां पहुंचते हैं। लेकिन विशेषज्ञ चिकित्सकों के यहां पर न होने से एक बार फिर लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ेगा। जानकारी के अनुसार अस्पताल में 10 चिकित्सक अपनी सेवाएं दे रहे थे। इनमें से 4 विशेषज्ञ चिकिस्तक, एक सर्जन व 5 एमबीबीएस सेवा दे रहे थे। लेकिन अब 4 विशेषज्ञ यहां से स्थानांतरित हो गए हैं। जिससे लोगों को अब यहां पर फिर से विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवाएं नहीं मिलेगी। आबादी को देखते हुए इस अस्पताल में सभी डॉक्टर होने चाहिए। लेकिन चिकित्सको की कमी चली है। यहां ओपीडी में ही रोजाना 500 मरीज आते हैं। लेकिन अब डॉक्टर न होने से उन्हें प्राइवेट क्लिनिक का रुख करना पड़ेगा है। निजी अस्पतालों की फीस और दर्द बढ़ा देती है।
लोगों का कहना है कि अब घुमारवीं में स्वास्थ्य की बेहतर सुविधाएं मिलना शुरू हो गयी थी लेकिन अब डॉक्टरों का स्थानांतरण होने से फिर से सुविधाओं की कमी होगी। इसका सीधा असर जनता की सेहत पर पड़ेगा। गरीब लोगों को आर्थिक तंगी का सामना भी करना पड़ेगा। लोगों ने सरकार से मांग की है कि क्षेत्र के लोगों की सेहत का ध्यान रखते हुए यहां पर विशेषज्ञ चिकित्सकों के पदों को शीघ्र भरा जाए। इतनी आबादी को स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवाने वाले इस अस्पताल में कभी भी चिकित्सकों की कमी न हो। ताकि लोगों को निजी व दूर दराज के क्षेत्र में इलाज को न जाना पड़े।
चार विशेषज्ञ चिकित्सक एसआरशिप करने के लिए यहां से स्थानांतरित हुए हैं। इसकी जानकारी हमने उच्चाधिकारियों को दे दी है------अभिनीत शर्मा, बीएमओ घुमारवीं