भराड़ी - महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य पर शिव मुक्तेश्वर मंदिर लढ़यानी में उमड़ी भक्तों की भीड़ शिव भोले के जयकारों से गूंजा धार्मिक स्थल
भराड़ी---रजनीश धीमान
महाशिवरात्रि पर्व पर उपतहसील भराड़ी के शिव मंदिरों में शिव भक्तों की भारी भीड़ रही।सुबह से ही शिव मुक्तेश्वर मंदिर लढ़यानी,टौणीदेवी मंदिर भराड़ी, शिव मंदिर खैरी भपराल,बाड़ा दा घाट,लेठवीं ,ललवाण,गाहर आदि शिव मंदिरों में शिव भक्त सुबह से ही भक्ति रस में डूबे देखे गए ,शिव के जयकारों से चारों तरफ मौहाल भक्तिमय दिखा।भराड़ी में हरिमोहन गौतम द्वारा हर वर्ष की भांति इस बार भी विशाल भंडारे का आयोजन किया गया ,उसके साथ ही भराड़ी स्थित टौणीदेवी माता मंदिर व शिव मुक्तेश्वर मंदिर लढ़यानी व ललवाण गावँ में भी बुधवार को विशाल भण्डारों का आयोजन किया जा रहा है ।