घुमारवीं थाना के नाम फर्जी आईडी बनाकर शातिरों ने की पैसों की मांग
घुमारवीं - क़हलूर न्यूज़
साइबर जालसाजों आए दिन सोशल मीडिया पर कारनामे करते रहते हैं । ऐसा ही एक नया कारनामा करते हुए जालसाजों ने पुलिस थाना घुमारवीं की फर्जी फेसबुक आईडी बना दी । इतना ही नही बल्कि इस आईडी से फ्रैंड रिक्वेस्ट भेज कर एक यूजर से 15 हजार रूपए की मांग की गई । मामला उजागर होने पर थाना प्रभारी ने फेसबुक को ईमेल के माध्यम से इस बारे में सूचित कर कर फर्जी आईडी को बंद करवाया ।
बाद में घुमारवीं थाना की अधिकारिक आईडी से लोगों से ऐसी फर्जी आईडी से आई फ्रैंड रिक्वेस्ट पर प्रतिक्रिया पर न देने का अनुरोध किया । वहीं , लोगों में चर्चा रही हैं कि जब पुलिस थाना की ही आईडी फर्जी बना दी गई है , तो आम जनमानस की आईडी कहां महफूज रह सकती है । थाना प्रभारी रजनीश ठाकुर ने कहा कि जालसाजों द्वारा थाना की फर्जी फेसबुक आईडी बनाई गई थी । जिसे अब बंद करवा दिया है ।