उपलब्धि: बिना कोचिंग नर्सिंग अफसर बनीं भराड़ी की रचना, एम्स दिल्ली में देंगी सेवाएं
भराड़ी - रजनीश धीमान
घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र के उप तहसील भराड़ी के अंतर्गत आने वाले गांव मलोट की रचना कुमारी सुपुत्री श्री अमरनाथ का चयन बिना कोचिंग के नर्सिंग ऑफिसर के पद पर हुआ इनके पिता पीजीआई चंडीगढ़ से सेवानिवृत्त हुए हैं एवं उनकी माता गृहिणी है |
इन्होंने अपनी 12वीं कक्षा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भराड़ी से की, इसके पश्चात उन्होंने नर्सिंग की पढाई चंडीगढ़ से पूरी की। वर्तमान में यह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हटवाड़ में अपनी सेवाएं दे रही हैं उन्होंने अपनी सफलता का पूरा श्रेय अपने माता-पिता को दिया है।