घुमारवीं - महाविद्यालय प्रशासन के खिलाफ एनएसयूआई ने किया प्रदर्शन, महाविद्यालय को राजनीतिक आखाड़ा बनाने के लगाए आरोप
घुमारवीं - क़हलूर न्यूज़
भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन इकाई घुमारवीं ने महाविद्यालय प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया,*एनएसयूआई जिला अध्यक्ष अभिषेक भारद्वाज ने बताया*की घुमारवीं महाविद्यालय मे सत्ता पक्ष को बढ़ावा दिया जा रहा है, एनएसयूआई महाविद्यालय को राजनीतिक आखाड़ा नही बनने देगी , वही उन्होंने कहा की राजनीतिक पार्टी भाजपा के झंडे दो दिन महाविद्यालय के गेट पर लगे रहे जबकि किसी राजनीतिक पार्टी के झंडे सरकारी शिक्षण संस्थान पर लगाना नियमो के विरुद्ध है उसके ऊपर भी कोई कार्यवाही नही की गई इस संधर्व में एनएसयूआई घुमारवीं इकाई ने प्राचार्य महोदय को ज्ञापन सौंपा और सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया |
*एनएसयूआई ज़िला सोशल मीडिया कोऑर्डिनेटर नितिन चड्डा ने बताया* कि महाविद्यालय में सभी छात्र संगठनों के लिए स्पेस की एलॉटमेंट की जानी चाहिए । छात्र परिषद के द्वारा महाविद्यालय की पूरी दीवार पर वॉल पेंटिंग की गई जो नियमों के विरुद्ध है ।इसके लिए महाविद्यालय के प्रधानाचार्य ने एनएसयूआई के छात्रों को आश्वासन दिया कि वह जल्द ही इन मुद्दों पर विचार करेंगे।
इस मौके पर एनएसयूआई जिला अध्यक्ष अभिषेक भरद्वाज , ज़िला सोशल मीडिया प्रभारी नितिन चड्डा , रोहित , सचिन भारद्वाज , निखिल , अभिषेक ,शिवांश आदि उपस्थित रहे।