जम्मू एम्स में सेवाएं देंगी घुमारवीं की दीक्षा शर्मा
घुमारवीं - रजनीश धीमान
बिलासपुर जिले के घुमारवीं उपमंडल की बेटी अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) विजयपुर जम्मू में सेवाएं देगी। घुमारवीं नगर परिषद के टिक्करी वार्ड की दीक्षा शर्मा ने नर्सिंग ऑफिसर की परीक्षा पास की है। दीक्षा शर्मा ने सफलता का श्रेय माता-पिता, परिजनों और गुरुजनों को दिया। बताया कि उनके पिता राम पाल शर्मा पाली घुमारवीं कॉलेज में क्लर्क के पद पर तैनात हैं। जबकि माता अनीता गृृहणी हैं। वह हमेशा पढ़ाई के लिए प्रेरित करते हैं।
दीक्षा शर्मा ने अपनी जमा दो तक की पढ़ाई राजकीय कन्या विद्यालय घुमारवीं से उतीर्ण की है। बीएससी नर्सिंग की पढ़ाई आईजीएमसी शिमला से उर्तीण की है। इन दिनों दीक्षा मेडिकल कॉजेल हमीरपुर में स्टाफ नर्स के पद पर अपनी सेवाएं दे रही हैं। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान का परीक्षा परिणाम निकलने पर उनका चयन हुआ है। इस उपलब्धि पर परिजनों व टिक्करी वार्ड में खुशी की लहर की है। दीक्षा के चयन पर खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग, नगर परिषद उपाध्यक्ष वा टिक्करी वार्ड के पार्षद श्याम शर्मा, मनोनीत पार्षद कुलदीप लखनपाल ने बधाई दी है।