सामयुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भराड़ी में सैंकड़ों बच्चों ने पी दो बूंद जिंदगी की।
भराड़ी - क़हलूर न्यूज़
प्लस पोलियो अभियान के तहत दो बूंद जिंदगी की के तहत सैंकड़ो बच्चों ने पोलियो की दवाई भी ,स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ,आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व आशा कार्यकर्ताओं ने इस अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।देश में एक भी बच्चा बिना पोलियों की दवाई पिये ना रहे इस अभियान को युद्ध स्तर पर पूरे देश मे चलाया जा रहा है ताकि एक भी पोलियों पीड़ित बच्चा देश मे न रहे।अतः उपतहसील भराड़ी के तहत सभी स्वास्थ्य केंद्रों में पोलियों बूथ बनाये गए है व उनमें 5 वर्ष की आयु तक के बच्चों को पोलियों की दवाई पिलाई गयी।