भराड़ी - 33 वर्ष स्वास्थ्य विभाग सामयुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भराड़ी में रोगी कल्याण समिति द्वारा कार्यरत कर्मचारी बरफू राम सेवानिवृत्त
Type Here to Get Search Results !

भराड़ी - 33 वर्ष स्वास्थ्य विभाग सामयुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भराड़ी में रोगी कल्याण समिति द्वारा कार्यरत कर्मचारी बरफू राम सेवानिवृत्त

Views

33 वर्ष स्वास्थ्य विभाग सामयुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भराड़ी में रोगी कल्याण समिति द्वारा कार्यरत कर्मचारी बरफू राम सेवानिवृत्त।

भराड़ी - रजनीश धीमान

उपतहसील भराड़ी स्थित सामयुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 33 वर्ष तक रोगी कल्याण समिति द्वारा सेवारत गावँ मरहोल निवासी बरफू राम सेवानिवृत्त हुए ,उन्होंने निस्वार्थ भाव से रोगियों की सेवा की व दिन रात मरीजों के साथ रहे।उनके इसी व्यवहार के कारण भराड़ी क्षेत्र की समस्त पंचायतों में उनकी चर्चा रहती थी ,लोग तो उन्हें हमेशा एक डॉक्टर के रूप में जानते थे ।

बरफू राम की सेवानिवृत्ति के अवसर पर भराड़ी व्यपार मण्डल व स्थानीय लोगों ने विदाई समारोह का आयोजन रखा ,जिसमें विभिन्न पंचायतों के लोगों ने भाग लिया।इस अवसर पर प्रधान भरापल पंचायत प्रकाश चंद ,लेहड़ी सरेल पंचायत प्रधान वीना ठाकुर, गतवाड़ पंचायत उप प्रधान अजय शर्मा व भराड़ी पंचायत उप प्रधान संजीव चौधरी ने इस विदाई समारोह में बरफू राम के कार्यकाल को अविस्मरणीय बताया व निस्वार्थ भाव से उन्होंने जो सेवा की उसके लिए उन्हें धन्यवाद किया व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।इस अवसर पर उप निदेशक कृषि विभाग रवि शर्मा ,एससी विधुत विभाग अनिल सहगल ,व सीएचटी निर्मला शर्मा ने भी अपने विचार रखे।आयोजन समिति सदस्यों दूनी चंद शर्मा,श्याम लाल शर्मा,अशोक बंथरा ,कामराज शर्मा ,राजेश ठाकुर आदि ने भी विदाई समारोह में बरफू राम के कार्यकाल की प्रशंसा की साथ ही उनके योगदान को भराड़ी अस्पताल के लिए अमूल्य बताया ।

इस मौके पर स्थानीय लोगों ने सहयोग राशि के रूप में एक लाख रुपये एकत्रित कर उनके सेवानिवृत्ति के मौके पर उन्हें भेंट स्वरूप दिए साथ ही प्रतिमाह पांच हज़ार रुपये कमेटी द्वारा पेंशन के रूप में देने बारे निर्णय लिया।इस मौके पर बरफू राम की धर्मपत्नी फूलां देवी ,डॉ लक्षिता धीमान,वीना ठाकुर,अजय शर्मा,संजीव चौधरी,दूनी चंद ,भाजपा मंडल महामंत्री राजेश ठाकुर,श्याम लाल,उपनिदेशक कृषि विभाग डॉ रवि,अनिल सहगल, अशोक बंथरा, हनवंत सिंह,रघुनाथ,अमरनाथ,कामराज शर्मा, राजकुमार सहित सैंकड़ों लोग उपस्थित रहे।
".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad