घुमारवीं का जवान अरुणाचल में गश्त के दौरान बर्फीले तूफान में लापता
घुमारवीं (बिलासपुर),08 फरवरी। हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर के उपमंडल घुमारवीं की पंचायत सेऊ के ग्राम सेऊ का एक जवान अरुणाचल में बर्फीले तूफान की चपेट में आने लापता हो गया है।
मिली जानकारी के अनुसार सात जवानों का गश्ती दल अरुणाचल की दुर्गम पहाड़ियों पर गश्त कर रहा था कि अचानक खराब मौसम और बर्फीले तूफान की वजह से छह तारीख को ये जवान लापता हो गए।
यह जानकारी जवान अंकेश भारद्वाज के पिता पांचा राम को अरुणाचल से हेड क्वार्टर से फोन के द्वारा दी गई है। अंकेश भारद्वाज 21 वर्ष का है और वर्ष 2019 में सेना की जैक 19 राइफल में भर्ती हुआ है।
सैनिक के पिता भी भूतपूर्व सैनिक है और एक छोटा भाई ग्यारहवीं मे पढ़ता है। सेना लापता सैनिकों को खोजने के लिए अभियान चलाए हुए है।
सैनिक के लापता होने की सूचना के बाद उसके परिवार के सदस्य काफी चिंतित हैं और उसकी सलामती के लिए प्रार्थनाएं कर रहे हैं। वहीं आज खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग अंकेश के घर पहुंचे और परिवार को ढांढस बंधाई।