मंत्री कांग्रेस कार्यकाल में शुरू की गई योजनाओं को भी नहीं चढ़ा पाए सिरे---विनोद चन्देल
घुमारवीं - क़हलूर न्यूज़
कांग्रेस ने पूर्व मुख्य संसदीय सचिव राजेश धर्माणी के खिलाफ की गई बयानबाजी को लेकर भाजपा पर पलटवार किया है। कांग्रेस का कहना है कि
घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र में विकास के नए कार्य शुरू करना तो दूर, खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग तो राजेश धर्माणी द्वारा कांग्रेस कार्यकाल में शुरू की गई योजनाओं को भी सिरे नहीं चढ़ा पाए।
अब चुनावी वर्ष में जनता को गुमराह करने के लिए वह कांग्रेस सरकार के समय के प्रोजेक्टों को अपनी देन बता रहे हैं, लेकिन लोग जागरूक हो चुके हैं। कांग्रेस ने भाजपा को चुनौती दी है कि वह राजेश धर्माणी और राजेंद्र गर्ग के बीच किसी भी खुले मंच पर बहस करवा ले। इससे दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। जिला कांग्रेस महासचिव विनोद चंदेल ने कहा कि घुमारवीं का विधायक रहते राजेश धर्माणी ने इस विस क्षेत्र के चहंुमुखी विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी।
उन्होंने कांग्रेस सरकार के समय कई महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट शुरू किए, लेकिन भाजपा के सत्ता में आने पर उन्हें ठंडे बस्ते में डाल दिया
गया। व्यास पर आधारित पेयजल योजना इसका सबसे बड़ा उदाहरण है। इस प्रस्तावित पेयजल योजना का काम मौजूदा सरकार के कार्यकाल में पूरी तरह से बंद कर दिया गया। धर्माणी ने सीरखड्ड पर चैक डैम बनाने की प्रक्रिया भी शुरू की थी। इससे अस्तित्व में आने वाली कृत्रिम झील में जलक्रीड़ा गतिविधियां आयोजित की जा सकती हैं।
इससे घुमारवीं में पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा, लेकिन यह प्रोजेक्ट भी मौजूद सरकार की राजनीतिक द्वेष भावना की भेंट चढ़ गया। विनोद चंदेल ने कहा कि भाजपा के जिला प्रवक्ता कह रहे हैं कि केबिनेट मंत्री राजेंद्र गर्ग ने घुमारवीं के हर वार्ड में ओवरहेड टैंक के निर्माण के लिए 20 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं। सच्चाई यह है कि इसकी शुरुआत राजेश धर्माणी ने की थी, लेकिन मंत्री महोदय ने साढ़े चार वर्षों तक इसे अधर में लटकाए रखा। ऐसे और भी कई कार्य हैं, जिन्हें जानबूझकर लंबित रखा गया।