प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष नेगी निगम भंडारी का किया जोरदार स्वागत
घुमारवीं - क़हलूर न्यूज़
घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र के नवनियुक्त कार्यकारी अध्यक्ष आशीष शर्मा के अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार घुमारवीं पहुंचे युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष निगम भंडारी का नवनियुक्त कार्यकारी अध्यक्ष आशीष शर्मा की अध्यक्षता में जोरदार स्वागत किया गया
इस मौके पर प्रदेश युवा कांग्रेस महासचिव रजनीश मेहता ने कहा कि अपने दो दिवसीय कांगड़ा दौरे पर जा रहे प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष आज घुमारवीं रूके और नवनियुक्त कार्यकारी अध्यक्ष आशीष शर्मा को आगामी दिशा निर्देश दिए साथ में निगम भंडारी ने अन्य युवाओं को भी युवा कांग्रेस की आगामी रणनीति के बारे में अवगत करवाया और 2022 में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर दिशा निर्देश भी दिए
भंडारी ने कहा की इस बार पूरे प्रदेश में युवा कांग्रेस आने वाले विधानसभा चुनावों में अहम भूमिका निभाएगी और जिस तरह प्रदेश में हाल ही में हुए उपचुनावों में युवा कांग्रेस ने कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम किया है और पार्टी के उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है उसी तरह आने वाले विधानसभा चुनावों में भी युवा कांग्रेस जमीनी स्तर पर कार्य करके आने वाले विधानसभा चुनावों में सभी विधानसभा क्षेत्रों में जी तोड़ मेहनत करके प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाने में अहम भूमिका निभाएगी
इस मौके पर प्रदेश युवा कांग्रेस प्रवक्ता आशु हेमंत शर्मा, प्रदेश सोशल मीडिया सचिव नितेश राणा,जिला बिलासपुर युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष पंकज राणा, जिला एनएसयूआई अध्यक्ष अभिषेक भारद्वाज ,गौरी शंकर ,निखिल सिंह, मनप्रीत सिंह ,अनीश शर्मा, दीपक कुमार ,सचिन भारद्वाज आदि कार्यकर्ता भी मौजूद रहे