हिमाचली यूक्रेन में फंसे: छात्रों ने कहा- हॉस्टल के पास धमाके, एयरपोर्ट पर फायरिंग
Type Here to Get Search Results !

हिमाचली यूक्रेन में फंसे: छात्रों ने कहा- हॉस्टल के पास धमाके, एयरपोर्ट पर फायरिंग

Views

 हिमाचली यूक्रेन में फंसे: छात्रों ने कहा- हॉस्टल के पास धमाके, एयरपोर्ट पर फायरिंग

शिमला। रूस के यूक्रेन पर हमले के बाद वहां अलग- अलग शहरों की यूनिवर्सिटीज में पढ़ रहे हिमाचल विद्यार्थी फंस गए हैं। सभी में डर का माहौल है। परिजन इन्हें फोन कर पल-पल की जानकारी ले रहे हैं। विद्यार्थी उन्हें सुरक्षित निकालने की गुहार लगा रहे हैं। 

जो विद्यार्थी अभी वहां से नहीं निकल पाए हैं, वे हॉस्टल व घरों में छिपे हुए हैं। इन्हें बाहर निकलने को मना किया गया है। एटीएम तक जाने से भी रोक दिया गया है। वहीं कुछ विद्यार्थी गुरुवार को सुरक्षित लौट आए हैं। इन्होंने ईश्वर का शुक्रिया अदा किया है। 

चंबा की अपराजिता ने बताई ये बात 

यूक्रेन के खार्किव स्थित नेशनल मेडिकल यूनिवर्सिटी के हॉस्टल के इर्द-गिर्द रूस की ओर से किए जा रहे जोरदार बम धमाकों की आवाज से एमबीबीएस प्रशिक्षु सहम उठे हैं। सुबह के समय धमाकों की आवाजें आ रही थीं। दोपहर बाद बमबारी और बढ़ गई। 

यूक्रेन के ताजा हालात का यह खुलासा यूक्रेन के खार्किव शहर में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहीं चंबा शहर के मोहल्ला सुलतानपुर की रहने वाली अपराजिता शर्मा ने एक मीडिया संस्थान से व्हाट्सएप से वीडियो कॉल के दौरान किया। अपराजिता ने बताया कि उन्होंने खाने-पीने का सामान जुटा लिया है, ताकि कोई परेशानी न हो। 

पापा हमारे बाहर निकलने पर लगी रोक, कीव एयरपोर्ट पर फायरिंग

पधर के बावली कुन्नू निवासी संजय कुमार के पिता पन्ना लाल ने बताया कि उनका बेटा यूक्रेन की राजधानी में कीव विश्वविद्यालय में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा है। 22 जनवरी को बेटा 3 माह की छुट्टी काट कर यूक्रेन लौटा। पन्ना लाल स्वयं एक सैनिक हैं और घर पर छुट्टी काट रहे हैं। वीरवार सुबह व्हाट्सएप से कॉल कर बेटे ने बताया कि कीव एयरपोर्ट पर फायरिंग चल रही है। ऐसे में यूनिवर्सिटी के बाहर जाने पर रोक लगा दी है। 

तैयारी करके बैठे थे, रद्द हो गई चार्टर्ड फ्लाइट

सुंदरनगर के महादेव निवासी रोहित के पिता कृष्ण चंद्र ने कहा कि उनका बेटा यूक्रेन के विनीशिया शहर से एमबीबीएस सेकेंड सेमेस्टर की पढ़ाई कर रहा है। बेटे ने फोन कर बताया कि वह चार्टर्ड प्लेन से लौटेगा। पहले फ्लाइट 25 फरवरी को थी, लेकिन अब यूक्रेन की राजधानी कीव से 27 को चार्टर्ड प्लेन उड़ान भरेगा। फिलहाल वहां सभी विद्यार्थी सुरक्षित हैं।

विवि वाले कर रहे तंग, रोजाना के मांग रहे 50 डॉलर

जिला कांगड़ा की मनेई पंचायत के अक्षित डोगरा यूक्रेन के कार्किव में मेडिकल यूनिवर्सिटी में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे हैं। वीरवार को भारत आने वाले थे, लेकिन रूस के हवाई हमले के बाद जहाज को वापस भेज दिया गया। बस ड्राइवर ने सूझबूझ दिखाते हुए छात्रों को कार्किव में एक मेडिकल यूनिवर्सिटी में रखा है। घर वालों से संपर्क हो रहा है। अक्षित ने घर वालों को चिंता न करने के लिए कहा है।

अक्षित के पिता विनय डोगरा ने बताया कि उनके बेटे का फोन आया है। कहा कि उनको मेडिकल यूनिवर्सिटी वाले तंग कर रहे हैं। रहने के रोजाना 50 डालर मांग रहे हैं। साथ ही खाने के अलग पैसे देने के लिए कह रहे हैं। उन्होंने विदेश मंत्री से मांग की है कि उनके बच्चों को सही से घर भेजने की व्यवस्था की जाए। उन्होंने डीसी कांगड़ा से भी मांग की है कि इस मसले पर विदेश मंत्रालय से संपर्क कर समस्या का हल निकालने की बात की जाए
".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad