गांव मन्हण में बिजली चली जाए तो दो दिन तक न बिजली आती है और न लाइनमैन
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव विवेक कुमार का जनसंपर्क अभियान
बिलासपुर - क़हलूर न्यूज़
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव विवेक कुमार ने अपने जनसंपर्क अभियान के दौरान झंडुता विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत गांव मन्हण में लोगों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को सुना। गांव वासियों ने बताया कि पिछले 4 वर्षों से वह स्थानीय विधायक से बिजली का ट्रांसफार्मर लगाने की गुहार लगाते रहे हैं लेकिन उनकी इस बात को हमेशा ही नजरअंदाज किया गया। गांव वासियों ने बताया कि अगर यहां पर बिजली चली जाए तो दो दो दिन तक यहां पर ना ही बिजली आती है और ना ही कोई लाइनमैन इसलिए उन्हें अत्यंत आवश्यकता है इस ट्रांसफार्मर की।
साथ ही उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग के द्वारा सड़क बनाई गई जिसके साथ नाली का निर्माण नहीं किया गया जिससे बरसात में सारा पानी खेतों में और घरों में घुसता है जिससे गांव वालों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है। विवेक कुमार ने कहा कि ट्रांसफार्मर के संबंध में बिजली विभाग से बात की जाएगी कि क्या कारण है यहां पर ट्रांसफार्मर नहीं लगाया जा रहा और लोक निर्माण विभाग से भी गुजारिश की जाएगी कि जल्द यहां पर नालियों का निर्माण करें ताकि लोगों को दिक्कत का सामना ना करना पड़े। इस अवसर पर धीरज ठाकुर ,प्यार चंद, गजेंद्र सिंह चंदेल, प्रहलाद, रूप लाल शर्मा, सतपाल शर्मा, रणवीर सिंह, रतनलाल, सुभाष गौतम, ओंकार सिंह ,पंकज सोनी, जगदीश शर्मा, हरि राम, सीता राम, श्रवण महंत, बेलीराम ,पंकज शर्मा, जीवन कुमार, सुरेश कुमार, मंसाराम, काकू, दीपक कुमार ,रमेश कुमार, रोशनी देवी, निर्मला देवी व तनु आदि उपस्थित रहे।