घुमारवीं पुलिस द्वारा 21.59 चिट्टे के दो मामलो में 4 आरोपी गिरफ्तार
घुमारवीं - क़हलूर न्यूज़
: पुलिस थाना घुमारवीं के तहत पुलिस की एक टीम गश्त करते हुए क्यारी नाला नजदीक कोर्ट कॉम्प्लेक्स घुमारवीं की तरफ गए थे तो गश्त के दौरान एक टैक्सी, जिसमे 3 व्यक्ति सवार थे। व पुलिस ने टैक्सी को रोककर चेकिंग की व टैक्सी मे बैठे व्यक्तियों से नाम व पता पूछा तथा चेकिंग के दौरान उपरोक्त व्यक्ति के पास से 20.83 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। जिस पर पुलिस थाना घुमारवीं में एनडीपीएस की धारा 21 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है व पुलिस द्वारा आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है मामले की पुष्टि करते हुए।
डीएसपी घुमारवीं अनिल ठाकुर ने बताया, कि टैक्सी मे सवार व्यक्तियों के पास से 20.83 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ है, जिस पर एनडीपीएस की धारा के तहत मामला दर्ज कर, छानबीन शुरू कर दी गई है।: पुलिस थाना घुमारवीं के तहत थाना प्रभारी रजनीश ठाकुर व कर्मचारी अगुवाई में कर्मचारी गश्त करते हुए बाड़ी नालू की तरफ गए थे तो गश्त के दौरान एक व्यक्ति पुलिस को देखकर घबरा गया, जिस पर उससे पूछताछ की ओर उसके पास से 0.76 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। जिस पर पुलिस थाना कुमारी में एनडीपीएस की धारा 21 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है व पुलिस द्वारा आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है मामले की पुष्टि करते हुए।
डीएसपी घुमारवीं अनिल ठाकुर ने बताया, कि उपरोक्त व्यक्ति के पास से 0.76 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ है, जिस पर एनडीपीएस की धारा के तहत मामला दर्ज कर, छानबीन शुरू कर दी गई है।