घुमारवीं में सीर खड्ड किनारे लगाए जाएंगे चेतावनी बोर्ड
घुमारवीं - क़हलूर न्यूज़
घुमारवीं सीर खड्ड में हादसों पर रोक लगे इसके लिए एसडीएम घुमारवीं राजीव ठाकुर ने विभिन्न अधिकारियों व स्कूल प्रिंसीपलों के साथ कार्यालय में बैठक आयोजित की। बैठक का मुख्य उदेश्य सीर खड्ड में डूबने के हादसों को रोकने का था। एसडीएम ने सभी उपस्थित स्कूल के प्रिंसीपलों को निर्देश दिए कि प्रार्थना सभा में बच्चों को इसके बारे में जागरूक करें कि वह सीर खड्ड किनारे न जाएं। इसके साथ ही उन्होंने उपस्थित सभी से सुझाव भी मांगे। सभी ने कहा कि सीर खड्ड किनारे जगह जगह होर्डिंग लगाए जाएं और उन होर्डिंग में सीर खड्ड में डूबने से हुए हादसों को भी बताया जाए।
साथ ही होर्डिंग के माध्यम से सीर खड्ड में उतरने वालों को चेतावनी दी जाए और सीर खड्ड के सौद्र रूप के बारे में भी बताया जाए। एसडीएम ने कहा कि पुलिस भी समय समय पर निगरानी करेगी। इसके अलावा उन्होंने नगर परिषद अधिकारियों से कहा कि झुंगी झोंपड़ियों में रहने वाले लोगों को इस बारे जागरूक करें कि कोई भी प्रवासी सीर खड्ड किनारे न जाए।
साथ में स्कूल प्रिंसीपलों से कहा कि स्कूल में जो भी बच्चा अनुपस्थित पाया जाए तो उसके परिजनों को इसके बारे में सूचना दी जाए। गौर रहे कि हर वर्ष गर्मियों का मौसम शुरू होते ही युवा सीर खड्ड में नहाने को उतर जाते हैं। इस कारण कईं युवा अपनी जान भी गवां चुके हैं। इसको लेकर प्रशासन से गर्मियां शुरू होने से पहले ही तैयारी शुरू कर दी है। जिसको लेकर गुरूवार को बैठक आयोजित की गई। इस मौके पर डीएसपी अनिल ठाकुर, कार्यकारी अधिकारी पंकज धीमान, मिनर्वा स्कूल के प्रधानाचार्य प्रवेश चंदेल सहित अन्य मौजूद रहे।