घुमारवीं - त्यून खास में 3 परिवारों का संयुक्त रिहायशी मकान जलकर राख
घुमारवीं-क़हलूर न्यूज़
घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाली ग्राम पंचायत त्यून खास के गांव त्यून में बीती रात 3 परिवारों का संयुक्त रिहायशी मकान जलकर राख हो गया। इस आगजनी में लगभग 10 लाख रुपए का नुकसान बताया जा रहा है। आगजनी के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है। जानकारी के मुताबिक यह रिहायशी मकान अमर सिंह, प्रेमलाल तथा सुंदरी देवी का था। लोगों ने बताया कि बीती रात इस मकान में अचानक आग लग गई।..
परिवार के कुछ लोग इस मकान के अंदर ही सोए हुए थे। चारों तरफ चीख-पुकार हो गई। गांव के लोगों ने मकान के अंदर सोए लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला लेकिन मकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। लोगों ने बताया कि सभी ग्राम वासियों ने आग को बुझाने का भरपूर प्रयास किया लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका। इस आगजनी में प्रेमलाल का हाथ जल गया है। घटना की सूचना मिलते ही खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग आज शुक्रवार प्रशासनिक अधिकारियों सहित तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया। उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस आगजनी में हुए नुकसान का आंकलन करके तुरंत राहत राशि प्रदान की जाए।
.
एसडीएम घुमारवीं राजीव ठाकुर ने बताया कि इस आगजनी में पीड़ित परिवार का सारा सामान जलकर राख हो चुका है। पीड़ित परिवार को फौरी आर्थिक राहत राशि प्रदान कर दी गई है। राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि आगजनी में हुए नुकसान का आकलन करके तुरंत उनके कार्यालय को प्रेषित किया जाए ताकि पीड़ित परिवारों को और राहत राशि प्रदान की जा सके।