हिमाचलः सड़क किनारे बेचता था मोमो, किया कारनामा, हुआ फेमस; देश भर से आ रहे बधाई
कुल्लूः हिमाचल प्रदेश के रहने वाले एक शख्स ने 5 मिनट में 52 मोमो बनाते हुए इंडिया बुक ऑफ रिकॉड में अपना नाम दर्ज किया है। हम बात कर रहे हैं प्रदेश के कुल्लू जिले स्थित जिला मुख्यालय ढालपुर के समीप फास्ट फुड की दुकान चलाने वाले सोनू कुमार की।
5 मिनट में बनाए 52 मोमो:
मिली जानकारी के मुताबिक सोनू कुमार ने कोरोना काल के एक ऑनलाइन प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था। इस दौरान उन्होंने 5 मिनट में 52 मोमो बनाए थे। इस प्रतियोगिका का एक वीडियो उन्होंने इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड को भी भेजा था।
वहीं, अब उन्हें कुरियर के माध्यम से इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड की ओर से प्रशक्ति पत्र, मेडल व आई कार्ड भेजा गया है। इसके अलावा उन्होंने सोनू कुमार का फोटो यूट्यूब पर भी अपलोड कर दिया है।
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए सोनू कुमार ने बताया कि उन्हें कुकिंग के साथ-साथ खेलकूद का भी काफी शौक है। उधर, उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग ने भी सोनू कुमार को उनकी इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है।