टिप्पणियों के विरोध में बिलासपुर युवा कांग्रेस ने किया रोष प्रदर्शन
घुमारवीं -क़हलूर न्यूज़
जिला बिलासपुर युवा कांग्रेस ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी, सोनिया गांधी व राहुल गांधी पर की गई टिप्पणियों के विरोध में असम के मुख्यमंत्री हेमंत विश्व शरमा के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया। इससे पहले संयुक्त रैली निकालते हुए नारेबाजी की गई। कांग्रेसियों ने उनको अपमानजनक टिप्पणी के पश्चाताप के तौर पर इस्तीफा देने की मांग की युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने आज झंडुत्ता विधानसभा क्षेत्र के बरठीं में एकत्रित होकर नारेबाजी की और उसके बाद रोष व्यक्त किय इस मौके पर जिला बिलासपुर युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष पंकज राणा ने कहा कि उत्तराखंड में स्टार प्रचारक हेमंत विश्व सरमा में भाजपा के चुनाव हारने की बौखलाहट साफ दिखाई दे रही है। यह हिमाचल के लिए बड़ी शर्म की बात है क्योंकि जिस संगठन से हेमंत आते हैं उसके राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा हमारे प्रदेश व गृह जिला से हैं। जोकि नाम के अध्यक्ष हैं वह उनके इस तरह की बात करने वालों पर कार्रवाई की उम्मीद नहीं की जा सकती और नड्डा भाजपा में सिर्फ रबड़ स्टांप अध्यक्ष हैं। इस मौके पर ब्लॉक उपदक्षा शिवम शर्मा, जिला परिषद मेंबर शालू रनौत, पंचायत उप प्रधान राकेश मेहता और अनमोल जस्वाल, अमन भरद्वाज, विक्की, रोहित, नीरज आदि मौजूद रहे।