घर के बरामदे में सोए 11 साल के बच्चे को ऐसे मिली खौफनाक मौत, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
कांगड़ा - कहलूर न्यूज़
नगरोटा सूरियां थाना के अंतर्गत एक परिवार पर उस समय दुखों का पहाड़ टूट पड़ा जब 11 वर्षीय बच्चे की सांप के काटने से मौत हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सक्षम (11) निवासी जुआरेड़ रात्रि अपने घर के बरामदे में सोया था, उसे वहां सांप ने डस लिया।
उसको प्राथमिक उपचार के बाद डाॅक्टर राजेंद्र प्रसाद मैडीकल कालेज टांडा ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने धारा 174 के तहत मामला दर्ज कर मृतक का पोस्टमार्टम करवाया है।