पच्चीस वर्ष सेवा देकर चालक पद से सेवानिवृत्त हुए हंसराज
भराड़ी - रजनीश धीमान
परिवहन निगम में कार्यरत हंसराज शर्मा की सेवानिवृत्ति के उपलक्ष्य पर कोविड नियमों को ध्यान में रखते हुए एक सादे समारोह का आयोजन उनके पैतृक गांव लढ्यानी में किया गया । 5 मई 1998 से बैजनाथ से सफर शुरू किया । उसके बाद 18 वर्ष सरकाघाट में अपनी सेवाएं दीं और उसके बाद हमीरपुर डिपो से हिमाचल पथ परिवहन विभाग से सेवानिवृत्त हुए । यातयात प्रबंधक हमीरपुर डिपो अखिल अग्निहोत्री ने हंसराज शर्मा के कार्यकाल को सराहनीय बताया l