पांव फिसलने से एक व्यक्ति की मौत
घुमारवी - क़हलूर न्यूज़
घुमारवी थाना के तहत आने वाले मोरसिंघी गांव में एक व्यक्ति की गिर कर मौत हो गई। मृतिक की पहचान नरेश कुमार गांव मोरसिंघी के तौर पर हुई है।
जानकारी के मुताबिक नरेश कुमार बैंक में बतौर चपरासी कार्यरत था। नरेश पिछले कुछ समय से दिमागी तौर ओर परेशान रहता था। घर से बिना बताए निकल जाया करता था। रविबार रात को नरेश अपने घर में मौजूद था। लेकिन घर से कब चला गया इस बारे में घर के सदस्यों को भी पता नही चला। सोमवार सुबह आस पड़ोस के लोगों ने नरेश का शव रास्ते के किनारे देखा जिसकी सूचना लोगों ने पुलिस को दी।
नरेश का शव मोरसिंघी पंचायत घर के समीप मिला । बताया जा रहा है कि रास्ते में पांव फिसलने से नरेश के सिर पर गहरी चोट आई थी जिस वजह से उसकी मौत हुई है। नरेश के घर में उसकी पत्नी व एक बेटा पीछे रह गए हैं।
डीएसपी अनिल कुमार ने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम करवा दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा। प्रथम दृष्टि में नरेश की रास्ते में गिरकर मौत होने का पता चला है। इस संदर्भ में मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।