लॉकडाउन की तरफ बढ़ा हिमाचल, सरकार ने बढ़ाईं पाबंदियां, शनिवार को बंद रहेंगे दफ्तर
शिमला. हिमाचल प्रदेश लॉकडाउन की तरफ बढ़ चला है. यहां पर कोरोना केस बढ़ने के साथ ही कोविड 19 को लेकर बंदिशें और बढ़ा दी गई हैं. दफ्तरों में केवल 50 फीसदी स्टाफ ही आएगा. वीकेंड में शनिवार को भी दफ्तर बंद करने के आदेश दिए गए हैं. धार्मिक समारोह पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है. खुले में आयोजित होने वाले समारोह में क्षमता के 50 फीसदी लोग ही शामिल होंगे. इंडोर क्षमता के 50 फीसदी, अधिकतम 100 लोग ही शामिल हो सकते हैं. खुले स्थान पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में अधिकतम 300 के शामिल होने की अनुमति दी गई है. दुकानें खोलने और बंद करने के समय पर जिलों के डीसी लेंगे फैसला. राज्य सरकार ने इस बाबत आदेश जारी कर दिए हैं.