युवा कांग्रेस ने घुमारवीं पहुंचने पर मंडी लोकसभा सांसद रानी प्रतिभा सिंह का किया जोरदार स्वागत
Type Here to Get Search Results !

युवा कांग्रेस ने घुमारवीं पहुंचने पर मंडी लोकसभा सांसद रानी प्रतिभा सिंह का किया जोरदार स्वागत

Views

युवा कांग्रेस ने घुमारवीं पहुंचने पर मंडी लोकसभा सांसद रानी प्रतिभा सिंह का किया जोरदार स्वागत

घुमारवीं बिलासपुर 


युवा कांग्रेस ने घुमारवीं पहुंचने पर मंडी लोकसभा सांसद महारानी प्रतिभा सिंह व शिमला ग्रामीण के विधायक राजा विक्रमादित्य सिंह का जोर दार स्वागत किया गया है यह स्वागत हिमाचल प्रदेश के युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव रजनीश मेहता के नेतृत्व मे किया गया है। प्रतिभा सिह व विक्रमादित्य अपने कांगड़ा में निजी परिवारिक कार्यक्रम के अंतर्गत दो दिवसीय दौरे के दौरान वापिस शिमला जा रहे थे ।

इस मौके पर नवनियुक्त सांसद प्रतिभा सिंह व विधायक विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि अब इसी वर्ष हिमाचल प्रदेश विधानसभा के चुनाव होना संभव है और चुनावी वर्ष के चलते अब सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को कमर कस लेनी चाहिए तथा एकजुट होकर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाने के लिए जी तोड़ मेहनत करनी होगी जिस तरह से हाल ही में हुए प्रदेश के उपचुनावों में कांग्रेस पार्टी ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है जिसकी गूंज पूरे देश में गूंजी है उसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद आने वाले विधानसभा चुनावों में है ।

 विक्रमादित्य सिंह ने युवाओं व मौजूद लोगों से कहा कि आने वाले पांच राज्यों के चुनावों में भी कांग्रेस पार्टी बेहतरीन प्रदर्शन करेगी और पांचो राज्य में कांग्रेस की सरकार बनना निश्चित है।

इस मौके पर रजनीश मेहता ने कहा कि जिस तरह की ऊर्जा का संचार अपने कार्यकर्ताओं में राजा वीरभद्र सिंह करते हैं उसी तरह की ऊर्जा का संचार घुमारवीं के युवा कांग्रेस व कार्यकर्ताओं को सांसद प्रतिभा सिंह और विधायक विक्रमादित्य सिंह ने किया है इस बार कांग्रेस पार्टी का हर कार्यकर्ता जमीनी स्तर पर कार्य करके कांग्रेस पार्टी को मजबूती प्रदान करेगा और प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी ।

इस मौके पर जिला युवा कांग्रेस महासचिव अरविंद कालिया प्रदेश सोशल मीडिया सचिव नितेश राणा,होशियार सिंह गुलेरिया, विक्रमजीत सिंह, दीपक कुमार, शिवानी,अंकिता,सुषमा,प्रियका आदि युवा कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे है ।
".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad