हिमाचल आए थे नए साल की खुशियां मनाने, ओवरटेक ने मातम में बदल दी जिंदगी
बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले से सड़क दुर्घटना की एक बहुत ही दुखद खबर सामने आई है। हादसा चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाइवे 205 स्थित गंभरोला पुल के समीप पेश आई है।
ओवरटेक के चक्कर में हुआ हादसा:
मिली जानकारी के अनुसार मनाली से नए साल का जश्न मनाकर दिल्ली लौट रहे पर्यटकों की टैक्सी एक ट्रक को ओवरटेक कर रही थी। इसी दौरान सामने से आ रही कार से बचने के चक्कर में अनियंत्रित होकर टैक्सी ने ट्रक को टक्कर मार दी।
इस दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें पीजीआई रैफर किया गया है। मृतक की शिनाख्त अभी तक नहीं हो पाई है।
वहीं, घायलों की पहचान आकाश कुमार (26 वर्ष), मनीष पाल (27 वर्ष) व शेखर (23 वर्ष) सभी दिल्ली निवासी के रूप में हुई है। वहीं टैक्सी चालक को मामूली चोटें आई है। मृतक के शव की पोस्टमार्टम की प्रक्रिया की जा रही है।