बिलासपुर - नया साल मनाकर लौट रहे पर्यटकों कि दो टूरिस्ट बसें पलटी, एक की मौत 5 यात्री घायल
Type Here to Get Search Results !

बिलासपुर - नया साल मनाकर लौट रहे पर्यटकों कि दो टूरिस्ट बसें पलटी, एक की मौत 5 यात्री घायल

Views

नया साल मनाकर लौट रहे पर्यटकों कि दो टूरिस्ट बसें पलटी, एक की मौत 5 यात्री घायल

बिलासपुर 

चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर हिमाचल की पंजाब के साथ लगती सीमा गरामौड़ा पर दो टूरिस्ट बसें दुर्घटनाग्रस्त हो गईं। रविवार सुबह यह दोनों हादसे तेज रफ्तार के चलते हुए। इन हादसों में एक युवती की मौत हो गई है जबकि, पांच युवक गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों को सिविल अस्पताल आनंदपुर साहिब ले जाया गया है। दुर्घटनाग्रस्त बसें मनाली से पर्यटकों को लेकर अमृतसर और दिल्ली जा रहीं थीं। 

जानकारी के अनुसार रविवार सुबह करीब छह बजे मनाली से पर्यटकों को लेकर अमृतसर के लिए निकली बस नंबर पीबी 01ए-9912 गरामौड़ा के समीप अनियंत्रित हो गई। ढांक से टकराने के बाद बस सड़क के बीचोंबीच ही पलट गई। राहत की बात रही की बस में सवार पर्यटकों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। 

हादसे की सूचना पाकर एसएचओ बलबीर सिंह की अगुवाई में टीम दुर्घटनास्थल पहुंची। स्वारघाट थापा पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से राहत कार्य शुरू कराए। पुलिस दुर्घटनाग्रस्त बस में सवार पर्यटकों को बाहर निकालकर उन्हें उनका सामान आदि सौंप रही थी। इसी दौरान मनाली से दिल्ली की ओर जा रही एक अन्य टूरिस्ट बस नंबर डीएल1पीडी-0404 तेज रफ्तार से आई।
इस बस का चालक सड़क पर पलटी बस और इधर-उधर खड़ी उसकी सवारियों को दूर से नहीं देख पाया। नजदीक आकर आनन-फानन में चालक ने बस को खाई की ओर लुढ़का दिया। बचाव के इन प्रयासों के दौरान सड़क किनारे खड़े कुछ पर्यटक इस बस की चपेट में आ गए। दूसरे हादसे में सड़क किनारे खड़ी पर्यटक युवती की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, पांच अन्य पर्यटक गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

गनीमत यह रही कि चालक ने बस को सड़क से खाई की तरफ  लुढ़का दिया। अगर बस सीधी आती तो दूसरी बस के सभी पर्यटक और मौके पर खड़े स्थानीय लोग व पुलिस टीम चपेट में आ सकते थे। मृतक युवती का शव पोस्टमार्टम के लिए एफआरयू अस्पताल नालागढ़ भेजा गया है। गंभीर घायल पांच पर्यटकों को सिविल अस्पताल आनंदपुर ले जाया गया है।


".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad