समाज के प्रत्येक वर्ग तक पहुंच रहा है कल्याणकारी योजनाओं का लाभ - गर्ग
Type Here to Get Search Results !

समाज के प्रत्येक वर्ग तक पहुंच रहा है कल्याणकारी योजनाओं का लाभ - गर्ग

Views

समाज के प्रत्येक वर्ग तक पहुंच रहा है कल्याणकारी योजनाओं का लाभ - गर्ग

बिलासपुर- क़हलूर न्यूज़

प्रदेश सरकार द्वारा आम जनता को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करवाने का लगातार प्रयास किया जा रहा है और कई प्रकार की योजनाएं संचालित कर समाज के प्रत्येक वर्ग को लाभ पहुंचाया जा रहा है यह बात खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजेंद्र गर्ग ने घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत मरहाणा के गांव मकडयाह, भटवाड़ा और ठंडोह में लोगों को संबोधित करते हुए कही। इस अवसर पर उन्होंने ग्राम पंचायत के निवासियों की समस्याओं को सुना और अधिकतर का निपटारा मौके पर ही कर दिया 
उन्होंने कहा कि घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र में सडक,बिजली ,पेयजल की समस्याओं के स्थाई समाधान हेतु विभिन्न योजनाओं के माध्यम से स्थाई समाधान को प्रयास जारी हैं। इसके अलावा विभिन्न विभागों की जन कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से भी क्षेत्र के उत्थान व कल्याण की दिशा में अनेक विकास कार्य किये जा रहे हैं।

उन्होंने पंचायत के विकास पर चर्चा करते हुए कहा कि समलाह- मझोटी सड़क की रिटायरिंग करने के टेंडर कर दिए गए हैं और यह कार्य मार्च माह में प्रारंभ कर दिया जाएगा और इस पर लगभग 09 लाख खर्च किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि कोठी से मरहाना सड़क को स्कूल तक पक्का कर दिया गया है और बाकी बची सड़क को जल्द ही पका कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बपयाड में चिकित्सक का पद शीघ्र भर दिया जाएगा। उन्होंने लोगों की मांग पर चूरन खडु पर पैदल पुल के निर्माण का प्राक्कलन बनाने हेतु लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए।
इस अवसर पर भाजपा मंडल महामंत्री राजेश ठाकुर , बीडीसी अध्यक्ष घूमारवीं रमेश ठाकुर, जिला परिषद सदस्य मदन कुमार धीमान, पूर्व बीडीसी सदस्य गायत्री, मरहाणा पंचायत प्रधान जगत सिंह ठाकुर, उप प्रधान रवि ठाकुर, सहायक अभियंता जल शक्ति विभाग रविंद्र रणौत, सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग रतन चौहान, सहायक अभियंता विद्युत राजेश धीमान, बुद्धि सिंह, जीत कुमार, कर्म सिंह, सूरज कुमार, संजय कुमार, जीवन, बलबीर सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad