पनोल अमरपुर उठाऊ पेयजल योजना का निर्माण कार्य प्रगति पर- राजिन्द्र गर्ग
Type Here to Get Search Results !

पनोल अमरपुर उठाऊ पेयजल योजना का निर्माण कार्य प्रगति पर- राजिन्द्र गर्ग

Views


पनोल अमरपुर उठाऊ पेयजल योजना का निर्माण कार्य प्रगति पर - राजिन्द्र गर्ग

जल जीवन मिशन के तहत इस योजन पर खर्च हो रहे 7.70 करोड़ रूपये

बिलासपुर -क़हलूर न्यूज़

पनोल अमरपुर उठाऊ पेयजल योजना का निर्माण कार्य प्रगति पर है और इस पर 7 करोड़ 70 लाख रुपये खर्च हो रहे हैं। यह जानकारी खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजिन्द्र गर्ग ने गांव पनोल में लोगों की समस्याएं को सुनते हुए दी। उन्होंने अधिक्तर समस्याओं का मौके पर ही निपटारा किया।  .

उन्होंने बताया कि पनोल अमरपुर उठाऊ पेयजल योजना से ग्राम पंचायत पनोल तथा अमरपुर के लोगों को पेयजल की सुविधा प्रदान की जाएगी। इस पेयजल को माह मार्च तक पूर्ण कर लिया जाएगा ताकि लोगों की पानी की समस्या का समाधान हो सके। उन्होंने बताया कि खरला में चार ईंच का बोरवेल का सर्वेक्षण करवाया गया है जिससे गांव खरला और कुरलाग के लोगों की पेयजल की समस्या को दूर किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि पनोल पंचायत की कम बोल्टेज की समस्या का जल्द समाधान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार सभी क्षेत्रों में एक सम्मान विकास कर रही है। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत 53 करोड़ की राशि से घुमारवीं की पेयजल योजना का काम जोरों से चल रहा है। इस पेयजल योजना में मेहरन तथा लदरौर में पेयजल टैंकों का निर्माण कार्य प्रगति है। इस पेयजल योजना से अनेक पेयजल योजनाओं को पेयजल उपलब्ध करवाया जाएगा।  

इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष सुरेश ठाकुर, कैप्टन रणजीत सिंह, दिलीप कुमार, रमेश वर्मा, उप प्रधान राजकुमार, महिला मोर्चा सचिव सरोज, अधिशाषी अभियंता जल शक्ति अरविंद वर्मा, एसडीओ लोक निर्माण मनोहर, अधिवक्ता अनिल कुमार, सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।
".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad