नवनियुक्त सहायक आयुक्त योगराज धीमान सम्मानित
लाडली फाउंडेशन एवं रेनबो स्टार क्लब ने किया सम्मानित
बिलासपुर - क़हलूर न्यूज़
लाडली फाउंडेशन एवं रेनबो स्टार क्लब के पदाधिकारियों ने नवनियुक्त सहायक आयुक्त योगराज धीमान से उपायुक्त कार्यालय में शिष्टाचार भेंट की ।इस मौके पर सहायक आयुक्त योगराज धीमान को लाडली फाउंडेशन की जिला कार्यकारिणी अध्यक्ष रेखा बिष्ट एवं रेनबो स्टार क्लब के मुख्य सलाहकार निर्मला राजपूत की संयुक्त अगुवाई में हिमाचली टोपी एवं माता वैष्णो देवी से लाई चुनरी से सम्मानित किया ।
इस मौके पर संस्थाओं द्वारा चलाई जा रही सामाजिक गतिविधियों के बारे में सहायक आयुक्त योगराज धीमान को अवगत करवाया। इस मौके पर बिलासपुर के विकासात्मक मुद्दों के बारे में चर्चा की गई तथा ज्ञापन भी दिया गया। इस मौके पर नवनियुक्त सहायक आयुक्त योगराज धीमान ने कहा कि सभी के सहयोग से बिलासपुर के विकास एवं उन्नति के लिए सक्रिय कार्य किया जाएगा। इस मौके पर रेनबो स्टार क्लब के सदस्य तनवीर खान, हिमालयन विकास सेवा संस्था ठाकुर रजनी बाला, इंजीनियर सत्यदेव शर्मा इत्यादि समाज सेवक मौजूद रहे।