टैंकमैन और आयरन मैन के नाम से जाने और पहचाने सरदार जगजीत सिंह सेना में बने लेफ्टिनेंट
Type Here to Get Search Results !

टैंकमैन और आयरन मैन के नाम से जाने और पहचाने सरदार जगजीत सिंह सेना में बने लेफ्टिनेंट

Views

टैंकमैन और आयरन मैन के नाम से जाने और पहचाने सरदार जगजीत सिंह सेना में बने लेफ्टिनेंट


मंडी - क़हलूर न्यूज़

मंडी जिला के ढाबण गांव मे उत्तम सिंह व बलबीर कौर के घर पैदा हुए किसान परिवार से सम्बंध रखने वाले जगजीत सिंह 26 जनवरी 2022 के दिन सेना में लेफ्टिनेंट बने हैं। सेना मे जगजीत सिंह टैंकमैन और आयरनमैन के नाम से भी मशहूर हैं। जगजीत सिंह की प्रारम्भिक शिक्षा स्थानीय पाठशाला ढाबण मे हुई, मैट्रिक सरकारी स्कूल हटगड़ और इंटरमिडिएट एमएलएसएम कॉलेज सुंदरनगर से हुई। 

जगजीत सिंह 1999 में कारगिल युद्ध मे ऑपरेशन विजय का हिस्सा बने और अदम्य साहस का परिचय देते हुए विजय हासिल की। विजय हासिल करने के बाद इनकी पोस्टिंग राजस्थान में हुई। 2009 में जेसीओ बने और साथ मे सेना में बॉक्सिंग खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देना शुरू किया। बाक्सिंग मे जगजीत सिंह राष्ट्रीय स्तर तक शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं। 2015 में जगजीत सिंह की पोस्टिंग लेह लदाख मे हुई, जिसमे पहली बार टैंकों को ऊंचाई पर ले जाया गया। इसकी जिम्मेवारी जगजीत सिंह के कंधों पर थी और इन्होंने इसे बखूवी निभाया। ढेर सारी उपलब्धियो के आधार पर 26 जनवरी 2022 को जगजीत सिंह को लेफ्टिनेंट के रैंक से नवाजा गया है। जगजीत सिंह की इस उपलब्धि पर पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल है ।
".
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad