अंतिम संस्कार के लिए चिता पर रखा शव उठा ले गई पुलिस, पढ़ें हैरान करने वाली पूरी स्टोरी
Type Here to Get Search Results !

अंतिम संस्कार के लिए चिता पर रखा शव उठा ले गई पुलिस, पढ़ें हैरान करने वाली पूरी स्टोरी

Views

अंतिम संस्कार के लिए चिता पर रखा शव उठा ले गई पुलिस

मंडी. हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के मंडी जिले में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. गोहर बाजार (Gohar Bazar) के शमशानघाट में उस वक्त हड़कंप मच गया जब यहां चिता पर जलाने के लिए रखे शव को पुलिस कब्जे में लेने के लिए आ पहुंची. दरअसल, गोहर क्षेत्र के कंडोल गांव (Kandol Village) की 44 वर्षीय निवेदिता गुप्ता ने आज सुबह अपने घर पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतका पेशे से शिक्षिका थी और इनके पति अजय गुप्ता जल शक्ति विभाग में बतौर सहायक अभियंता कार्यरत हैं.

परिवार के लोगों को जैसे ही इस बात का पता चला तो उन्होंने मायका पक्ष को सूचित किया. मायका पक्ष ने मौके पर आकर देखा तो किसी प्रकार का कोई संदेह नहीं जताया. इसके बाद अर्थी सजाकर उसे अंतिम संस्कार के लिए गोहर स्थित शमशानघाट लाया गया. शव को जलाने के लिए चिता पर रख दिया था और आग लगाने की तैयारी चल ही रही थी कि इतने में पुलिस वहां पहुंच गई. और अंतिम संस्कार को रोक दिया गया.

कानूनी कार्रवाई अम्ल में लाई जा रही है

इसके बाद पुलिस चिता पर रखे शव को पोस्टमार्टम के लिए ले गई.  मिली जानकारी के अनुसार मृतका की बहन ने इस संदर्भ में ऑनलाइन शिकायत की थी, जिसके बाद ही पुलिस ने यह कार्रवाई अम्ल में लाई है. एएसपी मंडी आशीष शर्मा ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि डीएसपी हैडक्वार्टर राजेश उपाध्याय खुद मौके पर गए हैं और कानूनी कार्रवाई अम्ल में लाई जा रही है.
".
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad