निजी अस्पताल से रैफर की गर्भवती महिला की टांडा अस्पताल में मौत, परिजनों ने जड़ा लापरवाही का आरोप
हमीरपुर - क़हलूर न्यूज़
समय पर उपचार न मिलने से टौणीदेवी क्षेत्र के बारीं गांव की एक गर्भवती महिला की मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि महिला की मौत निजी अस्पताल प्रबंधन की कथित लापरवाही से हुई है। मिली जानकारी के अनुसार टौणी देवी के नजदीकी गांव बारीं की रेखा कुमारी पत्नी नरेश कुमार गर्भावस्था के दौरान हमीरपुर के एक निजी अस्पताल में अपनी जांच करवाती रही। इस दौरान शनिवार को रेखा की तबीयत खराब हुई तो निजी अस्पताल प्रबंधन ने उसे डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल टांडा रैफर कर दिया जहां उसकी मौत हो गई।
नरेश कुमार के पिता हेमराज चौहान ने बताया कि निजी अस्पताल के डाॅक्टरों ने उन्हें आखिरी मौके पर टांडा मेडिकल कॉलेज जाने के लिए कहा गया। वह प्रशासन से इस सारे प्रकरण की शीघ्र ही लिखित शिकायत कर जांच की मांग करेंगे। रेखा के परिजनों और गांव वासियों ने निजी अस्पताल प्रबंधन की कथित लापरवाही से हुई इस मौत पर कड़ा आक्रोश जताया है तथा इस बारे में जांच की मांग की है।