सीमेंट के दाम नहीं घटाए तो सड़कों पर उतरेगी युवा कांग्रेस
प्रदेश युवा कांग्रेस महासचिव रजनीश मेहता ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में लूट मची हुई है प्रदेश में सीमेंट के दाम बाहरी राज्यों की तुलना में 50 से ₹60 महंगा मिल रहा है और हैरानी की बात तो यह है कि जनता को अपने ही प्रदेश में बनाए जाने वाला सीमेंट दूसरे राज्यों से महंगा मिल रहा है जिस पर प्रदेश सरकार बार-बार बहाना लगाकर अपना पल्ला झाड़ लेती है कि सीमेंट के दाम हमारे नियंत्रण में नहीं होते परंतु यह सब प्रदेश सरकार की मिलीभगत का ही नतीजा है
मेहता ने कहा कि एक तरफ पिछले 2 सालों से देश और प्रदेश की जनता कोरोना महामारी के चलते पहले ही महंगाई से त्रस्त है और दूसरी तरफ केंद्र और प्रदेश सरकार जनता की रोजमर्रा की वस्तुओं में बेतहाशा वृद्धि कर रही है जिसके चलते आम जनता का जीना दुभर हो चुका है
मेहता ने कहा कि प्रदेश सरकार से मांग रहेगी कि जल्द से जल्द सीमेंट रेट कम करने के आदेश पारित करें अन्यथा युवा कांग्रेस प्रदेश की सभी विधानसभा में सड़कों पर उतर कर इसका विरोध प्रदर्शन करेगी जिसकी जिम्मेदारी प्रदेश सरकार की होगी