शादी करवाने के बदले लेता था पैसे:
आरोपित की पहचान अश्विनी निवासी गांव बड़ा तहसली चज्योट के तौर पर हुई है। मिली जानकारी के अनुसार जयपाल निवासी गांव बरोटा डाकघर लोहारवीं ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसने अपने बेटे की शादी की बात एक शख्स से की।
इस पर उक्त शख्स ने उससे कहा कि उसकी जान पहचान का एक व्यक्ति है जो उसके बेटे की शादी करवा देगा। उक्त शख्स उसे गोहर ले गया जहां उसने उसे एक अन्य व्यक्ति से मिलवाया।
इस दौरान आरोपित ने जयपाल को कहा कि शादी करवाने के लिए 70 हजार रुपए लगेंगे। इस पर पीड़ित ने उसे 2 हजार रुपए बतौर एडवांस दे दिए। इसके बाद उक्त शख्स ने उसे अश्विनी का फोन नंबर दे दिया।
इस तरह की ठगी:
थोड़े समय बाद अश्विनी ने जयपाल को मंडी बुलाया, वहां उसने उसे एक महिला से यह कहकर मिलवाया कि वह उसकी पत्नी है। इसके बाद उन दोनों ने मिलकर जयपाल से शादी करवाने के लिए डेढ़ लाख रुपए मांगे। ऐसे करते-करते आरोपितों ने जयपाल से 2 लाख रुपए ऐंठ लिए।
आरोपित यहीं बाज नहीं आया इसके बाद उसने जयपाल को बारात लेकर नेरचौक पहुंचने को कहा। परंतु इस बीच आरोपित ने उसे दोबारा फोन किया और पुलिस द्वारा पकड़ने जाने का बहाना बनाकर होटल इत्यादि पर खर्च हुए तीन लाख रुपए की बात कही।